टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 06 अगस्त । आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन गंगा राजकीय संग्रहालय बीकानेर में आज दिनांक 06 अगस्त को किया गया जिसमें the stepping stone senior secondary secondary school Bikaner की छात्राओं ने “हर घर तिरंगा”चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।
जिसमें प्रथम विजेता अनुष्का सोनी द्वितीय विजेता गुंजन बिस्सा तृतीय विजेता लक्षिता सोनी रही। पुरस्कार वितरण अधीक्षक पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग बीकानेर, श्रीमती विनीता आचार्य व्याख्याता, एवं श्रीमती राखी मोहता द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में भंवर सिंह भाटी, मंजूर खान, भंवर सिंह चौहान नानूराम,गोविंद, छगन इत्यादि कार्मिक उपस्थित रहे।