बीकानेर 06 अगस्त । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय ३ राज गर्ल्स बटालियन,जोधपुर की एन सी सी की सीनियर कैडेट दिव्या सिंह सांखला ने बीकानेर में आयोजित सी. ए. टी. सी. कम प्री टी. एस. सी. के दस दिवसीय शिविर में मैप रीडिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसी शिविर में हेल्थ ऐंड हाइजीन प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया तथा नृत्य प्रतियोगिता में भी सिल्वर मेडल लेकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। कैडेट की सफलता पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ विजयश्री गुप्ता व एन. सी. सी. एएनओ डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा ने कैडेट को बधाई व शुभकामनाएं दी।