महंगाई और बेरोजगारी पर क्षेत्र के युवाओं ने जताया जम कर रोष, प्रकट किया
बीकानेर, 06 अगस्त । श्रीडूंगरगढ़ के युवाओं की आक्रोशित गरज शुक्रवार को दिल्ली की सड़कों पर गूंजी। यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने बताया कि दिल्ली की सरकार में बैठकर देश की आम जनता का खून चूसने का काम करने वाले नेताओं की नींद हराम करने श्रीडूंगरगढ़ सहित जिले के यूथ कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता शुक्रवार को यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना एवं यूथ कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बिशनाराम सिहाग की अगुवाई में दिल्ली पहुंचें।
सरकार के विरोध में काले कपड़े पहने इन युवा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में महंगाई के खिलाफ संसद के घेराव में शामिल हुए। युवाओं ने तानाशाही सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए केंद्र सरकार से टक्कर ली और गिरफ्तारियां दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से हल्की झड़प भी हुई एवं पुलिस ने सड़क पर धरना देकर बैठे कार्यकर्ताओं को जबरन उठा कर गिरफ्तार भी किया। गिरफ्तारी देने वालों में हरिराम बाना, बिशनाराम सिहाग, यूथ कांग्रेस श्रीडूंगरगढ़ तहसील अध्यक्ष संतोष गोदारा, शुभम शर्मा, राहुल वाल्मीकि शामिल रहे। वहीं दिल्ली पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं की व्यवस्था व मार्गदर्शन में बीरबल सांई, प्रेमकुमार, अमित मीणा, आशीष शर्मा, खेमाराम भींचर, जितेन्द्र कस्वां आदि कार्यकर्ता सक्रिय रहे।