रोटरी मरुधरा का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न – कैलाश कुमावत ने ली अध्यक्ष पद की शपथ
बीकानेर 07 अगस्त। रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा का शपथ ग्रहण समारोह सार्दुलगंज स्थित रोटरी परिसर में विधिवत रूप से पूर्ण हुआ, जिसमे रोटरी अंतराष्ट्रीय नियमानुसार रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 में रोटरी मरुधरा के निवार्चित अध्यक्ष रोटे. कैलाश कुमावत ने सपत्नीक शपथ ली।
क्लब ट्रेनर रोटे. एडवोकेट पुनीत हर्ष ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के आगामी गवर्नर अलवर से पधारे पवन खंडेलवाल थे जिन्होंने कैलाश कुमावत व उनकी टीम जिसमे उपाध्यक्ष शकील अहमद, सचिव प्रेम जोशी, कोषाध्यक्ष नवरतन रँगा, सहसचिव अमित नवाल व अन्य पदों पर ओम बिहाणी, शिवेंद्र दाधीच, अमित मित्तल, सुधीर भार्गव, डॉ. अनंत शर्मा, संजय विजय, गोविंद कल्याणी, रोहित खन्ना व अन्य सदस्यों ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के रूप में शपथ दिलाई। इंस्टालसशन ऑफिसर के रूप में पूर्व प्रान्तपाल पीडिजी श्री अरुण प्रकाश गुप्ता ने रोटरी मरुधरा में जुड़े नये सदस्यो को क्लब में जुड़ने हेतु शपथ दिलाई।
पूर्व अध्यक्ष रोटे. राहुल माहेश्वरी ने गत वर्ष के अपने सेवा प्रकल्पों के बारे के सदन में बताया एवम रोटरी सदस्यों के साथ सेवा भाव से जुड़े अन्य सामाजिक महानुभावों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रोटे. पुनीत हर्ष को बेस्ट रोटेरियन ऑफ द ईयर से सम्मनित किया गया।
रोटे. कैलाश कुमावत ने पिछले माह आयोजित सेवा प्रकल्पों के बारे में सदन को बताया एवम पूरे वर्ष प्रयन्त बीकानेर हेतु आमजन हितार्थ बेहतरीन सेवा कार्य करने का वादा किया। इसी दौरान क्लब सदस्य रूपीन कल्याणि व इनके परिवार द्वारा तीन गरीब बालिकाओं की शिक्षा का जिम्मा लेते हुये इक्कतीस हज़ार की धनराशि बच्चियों को सुपुर्द की।
कार्यक्रम में रोटरी बीकानेर के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, वरिष्ठ रोटेरियन शशि मोहन जी मूंधड़ा, दिनेश जी आचार्य, सुनील जी गुप्ता, मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. गौरव बिस्सा, दानदाता बेगाराम जी, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ. भूपेंद्र तिवाड़ी, डॉ. अरुण तुनगरिया, पूर्व अध्यक्ष मनोज गुप्ता, डॉ. स्वेत गोस्वामी इत्यादि सदस्यगण मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन एड. पुनीत हर्ष व डॉ. अम्बुज गुप्ता ने किया।