शिवबाड़ी में मेला, भगवान पाश्र्वनाथ की पूजा व शोभायात्रा निकली
लालेश्वर महादेव मंदिर में बेसकीमती आभूषणों का श्रृंगार
बीकानेर 06 अगस्त। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की साध्वीश्री मृगावतीश्रीजी मसा, साध्वीश्री सुरप्रियाश्री व नित्योदायाश्रीजी, जैन श्वेताम्बर तपागच्छ की साध्वीश्री सौम्यप्रभा व लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरि के सान्निध्य में रविवार को शिवबाड़ी के गंगेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर में शिवबाड़ी में विविध धार्मिक कार्यक्रम हुए। गंगेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर में भक्ति संगीत के साथ पूजा हुई।
भगवान पाश्र्वनाथ की पालकी की शोभायात्रा गाजे बाजे से निकली। लालेश्वर महादेव मंदिर में दो दर्जन पुलिस के संरक्षण में बेसकीमती आभूषणों का श्रृंगार किया गया। गंगेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर व लालेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं व श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
भक्ति संगीत के साथ हुई पूजा में चैन्नई के श्रेणिक भाई नाहर, जयपुर के संदीप सोनी बीकानेर के सुनील पारख, विजय लक्ष्मी सेठिया, वीरेन्द्र बांठिया, मनोज बैद, अरिहंत नाहटा, विचक्षण महिला मंडल, आदिश्वर मंडल, अमन पारख चैन्नई,,सत्येन्द्र बैद,ऋषभ कोठारी व कुशल दुग्गड़ और साध्वीवृंद ने भक्तिगीतों व पूजा के मंत्रों की प्रस्तुतियां दी। साध्वीवृंद के सान्निध्य में रानी बाजार के नाहटा भवन (धर्म निष्ठ श्रावक सज्जन लाल, हरीश व प्रभात निवास) में भक्तामर पाठ व नवकारसी तथा पी.बी.एम. अस्पताल मार्ग पर तनरक्षा मेडिकल में मंगलपाठ का आयोजन हुआ। श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा ने साध्वीवृंद का वंदन अभिनंदन किया तथा श्रावक-श्राविकाओं का प्रभावना से सम्मान किया।
भगवान गंगेश्वर पाश्र्वनाथ की शोभायात्रा मंदिर से रवाना होकर लालेश्वर मंदिर पहुंची जहां स्वामी विमर्शानंद गिरि की ओर से भगवान पार्श्वनाथ के श्रीफल व भेंट चढ़ाकर वंदना की गई। मंदिर में भीड़ नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था रखने के लिए पुलिस के साथ प्रन्यास के कार्यकर्ता सेवाएं दी।
तपस्वी नित्या की चैत्यवंदन शोभायात्रा आज
सुश्री नित्या मुसरफ पुत्री संदीप मुसरफ की आठ दिवसीय तपस्या ’’अट््ठाई’’ की साध्वीश्री मृगावती, सुरप्रियाश्रीजी व नित्योदयाश्रीजी के सान्निध्य में चैत्यवंदन की शोभायात्रा सोमवार को सुबह सवा नौ बजे बेगानियों के चैक से रवाना होकर चिंतामणि जैन मंदिर से आगे से होते हुए नाहटा चैक के भगवान आदिश्वरजी मंदिर होते हुए रांगड़ी चैक के सुगनजी महाराज के उपासरे पहुंचेगी। जहां तपस्वी का अभिनंदन किया जाएगा।