बीकानेर 07 अगस्त । महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय से आगे गेमना पीर सड़क से पलाना तक नए बाईपास निर्माण कार्य चल रहा है तथा इस
सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है।
इस संबंध में जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र प्रेषित किया गया
पत्र में वहां निवासियों ने सड़क निर्माण कंपनी पर आरोप लगाया सड़क निर्माण सामग्री ग्रीट का इस्तेमाल बहुत निम्न क्वालिटी का किया जा रहा है, जिस में मिट्टी मिली हुई, सड़क में जिस स्तर का निर्माण कार्य हो रहा है उसे सड़क 1 साल से ज्यादा भी नहीं चलेगी, सड़क निर्माण कार्य नया ठेका के 15 साल तक नहीं होगा, पत्र में उन्होंने बताया कि आप सड़क का आवश्यक निरीक्षण कर इस संबंध में उचित कार्रवाई करने की मांग मुख्यमंत्री से की है।