बीकानेर 08 अगस्त । सेवा, परोपकार, जनहितार्थ सेवा प्रकल्पों के संकल्प के साथ नवगठित रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स एवम रोटरी राउंड टाउन का दो दिवसीय शपथ ग्रहण कार्यक्रम कल पार्क पैराडाइस में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
क्लब ट्रेनर रोटे आनंद आचार्य ने बताया कि कल दिन में दानदाताओं के सहयोग से राजकीय एस डी एम जिला चिकित्सालय में बने रोटरी रॉयल्स जल मंदिर एवम नवीनीकृत जटिल रोग वार्ड का लोकार्पण राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला और आगामी प्रांतपाल रोटे पवन खण्डेलवाल द्वारा किया गया। इसी क्रम में सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में बने रोटरी रॉयल्स जल मंदिर का लोकार्पण दानदाता परिवार के साथ DGE पवन खण्डेलवाल द्वारा किया गया।
क्लब के वरिष्ठ रोटे पंकज पारीक ने बताया कि शाम को होटल पार्क पैराडाइस ।के आयोजित शपथ ग्रहण। कार्यक्रम में रोटरी के पूर्व प्रांतपाल रोटे अरुण प्रकाश गुप्ता एवम रोटे प्रियेश भंडारी द्वारा रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स एवम राउंड टाउन के अध्यक्ष क्रमशः रोटे डॉ मनोज कुड़ी, रोटे देवेंद्र सिंह, क्लब सचिव रोटे राजीव माथुर, रोटे पुष्पेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष रोटे शरद कालड़ा, रोटे बिकास आचार्य, कोषाध्यक्ष रोटे मनोज सोलंकी एवम रोटे सुरेंद्र जोशी आदि के साथ सभी कार्यकारिणी सदस्यों एवम निदेशकों को रोटरी की गरिमा के प्रति संकल्पित रहने की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम जोधपुर से पधारे पूर्व प्रांतपाल रोटे अनिल बेनीवाल ने दोनों क्लब से रोटरी में जुड़े नए सदस्यों को रोटरी की सदस्यता की शपथ दिलवाई।
सदस्यों की जानकारी से सुसज्जित डायरेक्टरी का विमोचन बुलेटिन एडिटर रोटे विपिन लड्ढा जी एवं रोटे ऋषि धामु जी के साथ DGS रोटे मनीष तापड़िया, सहायक प्रांतपाल रोटे किशन मूंधड़ा एवम वरिष्ठ रोटे श्री शशि मोहन मूंधड़ा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलवर से पधारे रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के आगामी प्रांतपाल रोटे पवन खण्डेलवाल ने रोटरी रॉयल्स एवम राउंड टाउन द्वारा पूर्ण दिए प्रकल्प की सराहना की एवम निरं तर गतियमान रहने का गुरुमंत्र दिया।
अपने संबोधन में क्लब अध्यक्ष रोटे मनोज कुडी ने क्लब द्वारा किये जाने वाले स्थायी प्रकल्प के अपने संकल्प को दोहराया साथ ही क्लब द्वारा किये गए सेवा प्रकल्प रोशनी एवम अस्थि विसर्जन के अपने संकल्प को दोहराया।
कार्यक्रम में केंद्र सरकार द्वारा चलाये आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव को आगे ढ़ाते हुए के डी होम डिलीवरी सर्विसेज द्वारा कार्यक्रम में आये सभी मेहमानों को अपने घर की छत पर लगाने के लिए तिरंगा दिया। इस पहल की सराहना सभी अतिथिगण ने की।
रोटरी क्लब बीकानेर, इनरव्हील क्लब, रोटरी मिडटाउन, आद्या, रोट्रेक्ट बीकानेर एवम रोट्रेक्ट मरूधरा नवगठित दोनों क्लब के अध्यक्ष एवम सचिव को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाये दी।
पधारे सभी मुख्य अतिथि, वरिष्ठ अतिथि आदि को क्लब द्वारा एक विशेष स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे क्लब सचिव रोटे राजीव माथुर ने सभी अतिथि एवम क्लब साथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मंच संचालन क्लब साथियों एवम रोटरी साथी रोटे श्री ज्योति प्रकाश रंगा, रोटे विनय हर्ष एवम रोटे नरेश मीर द्वारा किया गया।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को विधिवत विराम दिया गया।