बीकानेर के पत्रकारों का दो दिवसीय संसद शैक्षणिक भ्रमण सम्पन्न
नई दिल्ली, 9 अगस्त। बीकानेर के पत्रकारों के दल ने मंगलवार को नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलकर उनको बीकानेर आने का निमंत्रण दिया है।
बीकानेर के पत्रकार संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ से उनके निवास पर मिले। इस अवसर पर पत्रकारों ने श्री धनखड़ को स्मृति चिन्ह व पुस्तकें भेंट की।
इस दौरान उपराष्ट्रपति को बीकानेर का ऐतिहासिक फोटो रेत का बवंडर छायाचित्र अज़ीज़ भुट्टा की तरफ से भेंट किया गया जिसे उपराष्ट्रपति ने उत्सुकता से जानकारी ली।
श्री धनखड़ ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही बीकानेर के सांसद व केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से कार्यक्रम तय कर बीकानेर आएंगे। इससे पूर्व पत्रकारों के दल ने नई दिल्ली में वार मेमोरियल, राष्ट्रीय संग्रहालय, संसद भवन तथा अक्षरधाम मंदिर का भ्रमण किया। जर्नलिस्ट एसोसियेशन ऑफ राजस्थान बीकानेर की ओर से आयोजित दो दिवसीय संसद शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के इस दल में बीकानेर के प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के 53 पत्रकार व छायाकार शामिल रहे।
इस दौरान बॉलीवुड गायक कलाकार अनु मलिक से भी पत्रकारों ने की मुलाकात जहां पर अनु मलिक ने अपने बीकानेर आने के संस्मरण सुनाए और इंडियन आइडल टू के विनर संदीप अचार्य के बारे में भी संस्मरण सुनाए।
कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को भी छायाचित्र भेंट किया ।
बीकानेर से दिल्ली गए पत्रकारों के दल में श्याम मारू, भवानी जोशी, नीरज जोशी, हरीश बी. शर्मा, विक्रम जागरवाल, उषा जोशी, अजीज भूटटा, धीरज जोशी, मोहम्म्द रमजान मुगल, ज्ञान गोस्वामी, राजेन्द्र सेन, मोहम्मद अली पठान, नौशाद अली, मुजीबुर्रहमान, रमेश बिस्सा, दिनेश गुप्ता, कुशाल सिंह, जितेन्द्र नागल, नरेश मारू, रवि पुगलिया, जितेन्द्र व्यास, राजेश रतन व्यास, कमलकांत शर्मा, ओमप्रकाश सोनी, राकेश आचार्य, शिव भादाणी, संजय पारीक, निखिल स्वामी, राजेश ओझा, राजीव जोशी, रामसहाय हर्ष, दुर्गाशंकर गर्ग, सुजानसिंह, कौशलेष गोस्वामी, आर सी सिरोही, बच्छराज भूरा, गिरिराज भादाणी, अनिल रावत, कैलाशचन्द राजपुरोहित, अरविन्द स्वामी, पंकज पांडे, भूराराम, रविशंकर जोशी, राकेश शर्मा, दीपेन्द्र सिंह, रामदेव उपाध्याय, मनोज पुरी, लीलाधर शर्मा, सुरेन्द्र कुमार मण्डा, सुरेन्द्र कुमार डेलू, राजेन्द्र स्वामी, मुकुन्द खंडेलवाल, राजकुमार शर्मा आदि शामिल रहे।