बीकानेर, 01 नवंबर।
राज्य स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2021 में भाग लेने वाली बीकानेर जिले की महिला एवं पुरुष टीम में चयन हेतु सिलेक्शन ट्रायल रेलवे स्टेडियम में दोनों वर्गों में होनी है दोनों वर्गों के इच्छुक खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं सिलेक्शन ट्रायल दिनांक 2.11.2021 को 3:30 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक होनी है इच्छुक खिलाड़ी महिला वर्ग में सुश्री सम्पत राठौर को अपने नाम नोट करवा देवें एवं पुरुष वर्ग में भी फूसाराम जी भादू ,आनंद सिंह राजवी ,भैरू रतन पुरोहित को अपने नाम नोट करवा देवें।
सिलेक्शन ट्रायल से बीकानेर जिले की महिलाएं एवं पुरुष वर्गों की टीमों का चयन किया जाएगा जो कि दिनांक 6.11.2021 से 9.11.2021 तक हनुमानगढ़ में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर प्रतियोगिता 2021 में भाग लेगी।
ट्रायल के पश्चात चयनित महिला वर्ग की टीम का कैंप “रेलवे स्टेडियम” एवं पुरुष वर्ग की टीम का कैंप “श्री करणी सिंह स्टेडियम” में लगाया जाएगा।