धर्णीधर महादेव मंदिर में एक महीने तक चले श्रावण माह के पावन कामों की पूर्णावती
बीकानेर 12 अगस्त । 300 वर्ष पुरानी तपोभूमि आचार्य श्री धर्णीधर महादेव मंदिर में पूजन, अभिषेक, श्रृंगार , महाआरती, महाप्रसाद एवं भजन संगीत संध्या, सवा लाख पार्थिव शिवलिंग बनाने का कार्यक्रम पूरे एक महीने तक चला। यह जानकारी देते हुए आचार्य श्री धर्णीधर ट्रस्ट के सचिव जितेंद्र आचार्य ने बताया की पूरे पावन श्रावण माह में सुबह से डॉ पंडित घनश्याम आचार्य एवं उनके साथियों ने धर्णीधर महादेव पूजन एवं श्रृंगार व महाआरती की। पूरे श्रावण माह दिन भर पूजन एवं श्रृंगार व महाआरती का आयोजन हुआ। पंडित जय किशन पुरोहित के सानिध्य में पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य, दुर्गा शंकर आचार्य, शुभम आचार्य, मोहित आचार्य, यश वर्धन आचार्य, भानु आचार्य एवं भुवनेश आचार्य ने पूरे एक माह में सवा लाख शिवलिंग का निर्माण किया। दोपहर 4 बजे से श्याम को 8 बजे तक समाज सेवी राम किशन आचार्य, जय किशन आचार्य एवं रामेश्वर भाटी ने धर्णीधर महादेव का दुग्ध अभिषेक, घृत अभिषेक, शर्करा अभिषेक, पंचाअमृत् अभिषेक चारो श्रावण के सोमवार को किये। उसके बाद श्रृंगार एवं महा आरती पूरे माह संपन्न हुई।
सांयकाल को सुशील कुमार आचार्य, राजेंद्र कुमार व्यास, मनोज कुमार भदानी, मास्टर मदन जैरी, गिरिराज व्यास, मुकेश मारवाडी, प्रियंका आचार्य ने भगवान शिव की भाव पूर्ण भजनों की प्रस्तुति पूरे महीने दी। इन सभी धार्मिक कार्यक्रमो का आज शुक्रवार को महा पूजन, श्रृंगार एवं यज्ञ करके समस्त कार्य क्रमो की पूर्णावती की गयी। इस अवसर पर 51 पंडितों का एवं भगवान शिव के भजन गायकों मनोज कुमार भदानी, मास्टर मदन जैरी, गिरिराज व्यास, मुकेश मारवाडी, प्रियंका आचार्य का इनका सम्मान आचार्य श्री धर्णीधर ट्रस्ट, धर्णिधर भक्त मंडल, धुमवती माता ट्रस्ट, धर्णीधर पर्यावरण समिति द्वारा शॉल श्री फल, एवं टी शर्ट देकर सम्मान किया। अगले श्रावण माह में फिर मिलने के वादे के साथ सभी ने धर्णीधर मंदिर से विदाई ली। पूरे श्रावण माह में हुए कार्य क्रमो को सम्पन्न करवाने में धर्णीधर मंदिर के पुजारी पवन सेवग, ओमजी, लालू एवं विशाल एवं धर्णीधर भक्त मंडल के पदाधिकारि एवं सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
जितेंद्र आचार्य
9694850933
प्रवक्ता
आचार्य वेणीदास परिवार सेवा परिसद