अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज पारीक चौक सहित अन्य मोहल्लों में घर घर तिरंगा झंडा वितरित किया ।
टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर, 12 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ के तहत पूरा देश अमृत महोत्सव मनाने की तैयारी में लगा है उसी कड़ी में आज बीकानेर सेवा योजना के पदाधिकारी दूसरे दिन पारीक चौक,पाटा गली,धोबी मोहल्ला,सोहन गिरी कुआँ,रंगों की गली,नहर कॉलोनी, उस्ता बारी के अंदर घर घर तिरंगा झंडा वितरित किया गया ।
योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि पारीको के चौक में योजना की महामंत्री सीमा पारीक,सचिव वीणा पारीक,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजुदेवी व्यास,उपाध्यक्ष आरती पुरोहित के नेतृत्व में सरकारी गाइड लाइन को समझाते हुवे घर घर तिरंगा झंडा वितरित किये गये । योजना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक बिस्सा,कार्यक्रम प्रभारी राजेन्द्र चांडक ने बताया कि तिरंगा झंडा प्राप्त करने के लिए मोहल्ले वासियों में विशेषकर महिलाओं में ज्यादा उत्साह था ।
योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि कार्यक्रम में झंडा वितरण के समय लोगो मे राष्ट्रीय प्रेम और झंडे के प्रति सम्मान देखने लायक होती है । मीडिया प्रभारी पवन राठी,सचिव Er वीरेंद्र राजपुरोहित ने बताया कि कल शनिवार सुबह 9 बजे मुरलीधर व्यास कॉलोनी में संगठन महामंत्री योगेश बिस्सा ,सचिव के सी ओझा के नेतृत्व में तिरंगा झंडे वितरित किया जाएगा, आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रामलाल पवार,गोपीकिशन कुम्भार,आशीष मिश्रा,सुश्री कृष्णा पांडिया,अर्जुन पारीक,पवन पारीक का विशेष योगदान रहा ।
राजकुमार व्यास
अध्यक्ष
बीकानेर सेवा योजना
9928511766