बीकानर 13अगस्त । बीकानेर मे हुआ सवा लाख शिव लिंग तैयार कर जीवित रुद्र अभिषेक कार्यकम हुआ पूर्ण मुरलीधर व्यास कलोनी मे सुभाष महाराज की बगेची के माँ भवानी मंदिर में कोलायत की मिट्टी से सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर पूजा अर्चना श्रद्धाभाव से की गई। बगेची के सुभाष महाराज ओझा ने बताया कि पार्थिव शिवलिंग पूजा जीव को पापों से मुक्ति दिलाती है।
मां भगवती के मंदिर मे आयोजित श्रावण मास पूजा में कोलायत से लाई गई मिट्टी से सवा लाख 12 ज्योतिर्लिंग औरअमरनाथ पार्थिव शिवलिंग तैयार किए गए। विधि विधान से पुजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने दूध, दही, शहद, घी, शक्कर से शिवलिंग को महास्नान कराया। तत्पश्चात शिव सहत्रनाम, शिव महिमामन स्त्रोत, रुद्रपाठ के साथ महारुद्राभिषेक किया गया और भोले बाबा को भोग लगाकर आरती उतारी गई। समस्त भक्त मंडत कोलायत सरोवर पहुच कर वेदिक मन्त्रो के साथ सवा लाख शिव लिंग विसर्जन कर कार्यक्रम कोलायत सरोवर मे पूर्ण किया।