बीकानेर, 13 अगस्त । आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज दिनांक 13 अगस्त 2022 को श्री बजरंग धोरा विकास समिति की ओर से अमृत महोत्सव श्री बजरंग धोरा मंदिर की पावन धरा पर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
मंदिर के आशीष दाधीच ने बताया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री राजेश चुरा थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सबसे पहले अखण्ड भारत ( मां भारती) का नक्शा बनाया गया।
इस अवसर पर देश के वीर जवानो के सम्मान में देश भक्ति के नारे लगाए गए।
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मंदिर के मनमोहन ,ब्रजमोहन, अनुज पवन,अशोक,सांवरमल,राकेश,योगेश,बलदेव,रामचंद्र,रामरतन,किशन मुकेश,हर्षित,विकास के सानिध्य में 75 दीप प्रज्वलित किए गए तथा मंदिर द्वारा राष्ट्रध्वज का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में हनुमान,अशोक,पंकज,भगीरथ,राकेश,मुकेश,सुनील,नरेंद्र,मदन,विनोद व सेकड़ो भक्तगण भी उपस्थिति रहे।