बीकानेर, 2 नवंबर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के 5वें बैच के विद्यार्थी तथा रानी बाजार निवासी डॉ. सोमदत्त मेहता ने अपने माता-पिता की याद में पीबीएम अस्पताल में मरीजों के सुविधा के लिए 60 लाख रुपए की राशि योगदान दिया है। डॉ मेहता 1974 से यूनाइटेड किंगडम में चिकित्सक थे व सेवानिवृत्ति के पश्चात उन्होंने यह नेक कार्य करने का निर्णय लिया।
पीबीएम अधीक्षक डॉ परमिंदर सिरोही ने बताया कि इस राशि से पीबीएम अस्पताल के जनाना चिकित्सालय में स्थित डबल्यू कॉटेज व सोनोग्राफी रूम का मरम्मत, निशुल्क दवा वितरण केंद्र में मरम्मत, एंबुलेंस के लिए कक्ष व बाथरूम का मरम्मत, मरीजों के रिकॉर्ड रूम का निर्माण, मर्दाना चिकित्सालय के एक्स वार्ड में बाथरूम व डॉक्टरों के चेंबर्स व बाथरूम का मरम्मत का कार्य, ए आर टी सेंटर के मरम्मत कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने इसके लिए डॉ मेहता का आभार व्यक्त किया है।