भीखाराम चांदमल शोरूम को तिरंगा कलर में सजाया
आजादी का अमृत महोत्सव : भीखाराम चांदमल शोरूम को तिरंगा कलर में सजाया
उपलब्ध रहेगी विभिन्न तरह की मिठाइयां और नमकीन-स्नेक्स भी
बीकानेर, 14 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव से प्रेरणा लेकर सम्भाग मुख्यालय की श्रीगंगानगर रोड पर बीछवाल स्थित भीखाराम चांदमल शोरूम पर तिरंगा कलर से शोरूम को सजाया गया। इस अवसर पर आने वाले ग्राहकों का स्वागत किया जाएगा। शोरूम में बैलून, झंडियों और फ़रियों को देखकर उपभोक्ता भी आष्चर्यचकित हों ऐसे प्रयास किये गए है। मैनेजर पीआर ज्ञान गोस्वामी के अनुसार बंगाली, देशी घी, काजू कतली, छपन भोग थाली, विशेष प्रकार के विभिन लड्डू की वैरायटी, छेन्ना की मिठाई, भुजिया, पापड़, स्नेक्स में छोला भटूरा, दही भाला, राज कचोरी, पिचका, डोसा, पाव भाजी सहित नमकीन वेरायटी भी शोरूम पर उपलब्ध रहेगी।

