बीकानेर, 02 नवंबर।
रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र की रोड़ नंबर 5 पर जैन कोलेज के पास सुमित मेडिकल एंड जनरल स्टोर का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि शान्ति देवी पचीसिया के कर कमलों से हुआ | स्टोर संचालक सुमित सोनी ने बताया कि इस मेडिकल स्टोर में उच्च गुणवता एवं सही दामों पर दवाइयां एवं दैनिक उपयोग में आने वाले जनरल आइटम उपलब्ध है | ग्राहक संतुष्टि ही हमारे स्टोर का यह प्रमुख ध्येय रहेगा और हमारा यह भी प्रयास रहेगा कि आने वाले ग्राहकों को हम अच्छी सेवा प्रदान कर सकें | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि वर्तमान समय में ग्राहक संतुष्टि एवं बेहतर सर्विस ही व्यापार की उन्नति के लिए आवश्यक है | इस अवसर पर सुरेंद्र सोनी, छोटूलाल सोनी, कंचन सोनी, सुनीता सोनी, पवन पचीसिया, कपिल पचीसिया, अमित सोनी, अक्षय कोचर, प्रीती तंवर, निपुण गहलोत आदि उपस्थित हुए |