बीकानेर 16 अगस्त । आजादी के अमृत महोत्सव पर पेंटर विकास समिति ने किया ध्वजा रोहण जिसमे सभी समिती के अधिकारी और पेंटर मौजूद रहे पेंटर विकास समिति के अध्यक्ष अकबर अली और सचिव सिराजुदीन कादरी ने झंडा रोहण किया इस अवसर पे वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल सेवग उपाध्यक्ष जमील अहमद ने बधाई संदेश दिए और सलाहकार समरोज खान और अजहरुद्दीन ने सभी पेंटर का धन्यवाद दिया कोषाध्यक्ष राजा परिहार और सह सचिव, मोहम्मद हुसैन ने सबको मिठाई वितरित की।
संगठन मंत्री वीरेन्द्र ने सभी आए हुए पेंटर भाई लोगो का आभार व्यक्त किया।