महाराज सार्दुलसिंह जी की प्रतिमा का विधायक सिद्धि कुमारी ने किया अनावरण
बीकानेर 16 अगस्त । सार्दुल क्लब में स्वाधीनता दिवस का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया तथा क्लब प्रांगण में महाराजा सार्दुल सिंह जी की मूर्ति का अनावरण क्लब की माननीय सदस्य एवं बीकानेर पूर्व की विधायक सुश्री सिद्धी कुमारी के कर कमलों द्वारा किया गया।
इसके साथ ही क्लब में नवनिर्मित तरणताल एवं कमरों (गेस्ट रूम) का उद्घाटन किया गया। क्लब की प्रगति से माननीय विधायक अभिभूत हुए तथा प्रबन्ध कार्यकारिणी की मुक्त कंठ से प्रसंशा की। कार्यक्रम में क्लब के काफी सदस्य सम्मिलित हुए। इस अवसर पर विधायक सिद्धि कुमारी ने सार्दुलसिंह जी के जीवन से जुडी विकास कि दुरगामी सोच से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
विधायक ने बताया कि महाराजा सार्दूल सिंह जी ने विदेशों में बीकानेर का जो नाम व परचम लहराया आज उन्हें में याद करती हुं। इस अवसर पर सार्दुल क्लब के अध्यक्ष तेज अरोडा़, उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मेड़तिया , सचिव हनुमान सिंह कोटवाद ,एम.पी. सिंह सोइन गजेन्द्र सिंह तवंर, सहदेव सिंह शेखावत निवर्तमान सचिव ,दलीप सिंह राघव पूर्व सचिव सार्दुल क्लब तरूण उतरेजा, श्रीलाल व्यास, सुभाष गुप्ता, नरेन्द्र सिंह शेखावत, गजेंद्र सिंह लूंछ,नवदीप सिंह बैंस, मुकेश अग्रवाल, संजय कटारिया सार्दुल क्लब पूर्व अध्यक्ष राजेश मुंजाल आदि कार्यक्रम में रहें।