बाबो भली करें डिपार्टमेंटल स्टोर का शुभारंभ
गंगाशहर में वाजिब दाम पर मिलेगी विभिन्न वस्तुएं-रांका
बीकानेर, 2 नवम्बर। गंगाशहर नई लाईन में पाबू चैक के पास मंगलवार (धनतेरस) को ’’बाबो भली करे, डिपार्टमेंटल स्टोर का शुभारंभ हुआ। तीन मंजिल के इस डिपार्टमेंटल स्टोर में परचून, काॅस्मेंटिक, मिठाई व बेकरी सहित विभिन्न वस्तुएं गुणवता के साथ वाजिब दाम पर मिलेगी।
डिपार्टमेंटल स्टोर का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने किया । बाबा रामदेव के भक्त सामाजिक कार्यकर्ता भंवर लाल सोनी, श्रीमती छोटी देवी, मेघराज डागा, जेठमल गहलोत, हिंगलाज दान बारठ, हनुमान नवलखा ने अतिथि का दायित्व निभाया। इस अवसर पर गंगाशहर, भीनासर व बीकानेर के प्रतिष्ठित नागरिक, आम उपभोक्ता मौजूद थे।
रांका ने उदघाटन अवसर पर कहा कि गंगाशहर में बाबा रामदेवजी को समर्पित डिपार्टमेंटल स्टोर के खुलने से 36 कौम के उपभोक्ताओं को वाजिब दाम पर, अच्छी परचून, काॅस्मेटिक सामग्री, मिठाई व बेकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि डिपार्टमेंटल स्टोर के संचालक उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करें तथा एक सही दुकानदार के धर्म को निभाते हुए व्यापार करें। व्यापार के साथ ग्राहकों के साथ अपना उत्तम व्यवहार दें, सभी वर्ग व तबके के उपभोक्ताओं को सम्मान दें। डिपार्टमेंटल स्टोर पर इस तरह की कोई सामग्री विक्रय नहीं करें जिससे उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ें।
डिपार्टमेंटल स्टोर के संचालक जय किशन सोनी, भंवरजी सोनी,राम गोपाल, नृृसिंह सोनी, दिनेश सोनी, कैलाश, मोती लाल, लक्ष्मीनारायण, जेठमल, जुगल लावट, रवि सोनी, गौरव सोनी, मोहित व निखिल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। ्पूर्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश, सुख, समृृद्धि की देवी महालक्ष्मी, आरोग्य के देव भगवान धन्वन्तरि, धन के देव कुबेर और बाबा रामदेवजी की पूजा अर्चना की गई। अतिथियों के स्वागत के लिए गंगाशहर में अनेक स्थानों पर तोरणद्वार लगाएं गए ।