बीकानेर, 16 अगस्त। देश की आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्ष गांठ पर श्री नृसिंह मंदिर डागा चौक मैं घ्वजा रोहण bsnl कर्मचारी नेता गिरिराज पारीक द्वारा करवाया गया । पारीक ने उद् बोधन मैं आजादी का महत्व एवं स्वतंत्रता सेनानीयो के बलिदान को अमूल्य बताया,इस चौक मैं झण्डा रोहण कार्यक्रम की शुरुआत करने वाले स्व.माणक लाल बिस्सा,शंकरलाल रंगा,कर्मचारी नेता रामकुमार रंगा (रामसा),एडवोकेट संजय रंगा की दिवंगत आत्माओं को नमन किया ।
कार्यक्रम का संचालन हेमन्त रंगा सर ने किया,इस अवसर पर न्यायिक कर्मचारी नेता गिरिराज बिस्सा,अजय बिस्सा,संजय बिस्सा,दाऊलाल बिस्सा,कुशालचन्द रंगा,एडवोकेट श्रीनाथ रंगा,ज्योतिषाचार्य भंवरलाल रंगा,शास्त्रीय संगीतज्ञ नारायण रंगा,सुरेश रंगा ,संजय व्यास सर,,पुजारी मनोज पांडिया इत्यादि गणमान्य व्यक्ति मौजूद हुए,सभी ने राष्ट्रगान गाया,नारायण जी रंगा ने वंदेमातरम् गीत गाया,भारतमाता की जय घोष,जयहिन्द के नारों के साथ मौहल्ले के सभी घरों मै प्रसाद वितरण किया ।