तप अभिनंदन कार्यक्रम : सरदारपुरा जोधपुर
सरदारपुरा जोधपुर 16 अगस्त । तेरापंथ भवन अमरनगर में महातपस्वी युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री जिनबाला जी आदि ठाणा-4 के सान्निध्य में श्री नेहाल बेद के 11 की तपस्या का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी श्री द्वारा तप गीतिका से किया गया। साध्वी श्री जिनबाला जी ने तप की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि मोक्ष मार्ग के चारों मार्गों में एक मार्ग है, सम्यक तप। तप रूपी चिंगारी से कर्म रूपी घास को भस्म किया जा सकता है। श्री नेहाल बैद ने तपस्या करके अपने मनोबल एवं संकल्पबल का परिचय दिया। तपस्या आत्मा की शुद्धि का साधन है और तपस्या से मोक्ष की आराधना की जा सकती है।
तेरपंथी सभा सरदारपुरा, तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा ने संभाषण द्वारा तप की अनुमोदना की।
इस अवसर पर सभी संस्थाओं के सदस्यों व समस्त श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रही।