टुडे राजस्थान न्यूज़
चूनगरान समाज की “सीपीएल 2022” क्रिकेट प्रतियोगिता 20 अगस्त से
बीकानेर 17 अगस्त । मोहल्ला चूनगरान समाज के तत्वाधान मे होने वाले अब तक के सबसे बड़े क्रिकेट का दो दिवसीय महा मुकाबला 20 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इस मुकाबले में CPL-2022 के लिए सभी सात टीमों का चयन कर लिया गया है। युवाओं में क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है ।
आयोजनकर्ता तालिब हुसैन तथा मोहम्मद फरहान ने बताया कि प्रतियोगिता 20 व 21अगस्त को स्थानीय रेलवे ग्राउंड मे होने वाले इस महा मुक़ाबले का उद्घाटन पीर गुलाम अल्लाह बक्श चिश्ती और हाफिज फरमान अली द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता में होने वाले सभी मैच 16 ओवर के ओर निविया बॉल से खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को 10000/- रुपए नकद और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 6100/-रुपए का नकद पुरुस्कार वह ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच वह मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को उनके नाम लिखे हुए टीशर्ट दिए जाएंगे । इस क्रिकेट मैच का लाइव स्कोर क्रिकहीरोज पर प्रसारित किया जाएगा।