बीकानेर, 02 नवंबर। धनतेरस के मौके पर बीकानेर के मोहता रसायनशाला की ओर से मोती भवन में धनवंतरी दिवस मनाया गया इस मौके पर सभी कर्मचारियों ने मिलकर भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना और आरती की।
दूसरी तरफ राष्ट्रीय आयुर्वेद व धनवंतरी दिवस का आयोजन आयुर्वेद विभाग की और से उपनिदेशक कार्यालय बीकानेर मे मनाया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक संभाग बीकानेर डॉ नरेंद्र कुमार शर्मा और उपनिदेशक डॉ रमेश कुमार सोनी ने अध्यक्षता की ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ सागरमल शर्मा ने भगवान धनवंतरी का पूजन कर किया गया।
आयोजन के दौरान डॉ नन्द सिंह, डॉ गोविंद ओझा,डॉ सागरमल शर्मा,डॉ घनश्याम रामावत,डॉ कौशल्या सैनी,श्री रावतराम डूडी ने धनवंतरी दिवस पर विचार व्यक्त किये ।
कार्यक्रम मे कुल 18 चिकित्सकों, अधिकारी- कर्मचारियो को सम्मानित किया गया
आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ सागरमल शर्मा ,डॉ जितेंद्र सिंह भाटी,डॉ गीता कुमारी, आयुर्वेद नर्स कम्पाउंडर मे श्री रावतराम डूडी ,श्री गोपलराम शर्मा,श्रीमती अनिता कुमारी ,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मे श्री पुरखाराम ,श्री रमजान खाँ, श्री सुभाषचंद्र सिरोही ,कार्यालय अति. निदेशक आयुर्वेद विभाग बीकानेर के श्री महावीर प्रसाद मोदी सहायक लेखा ग्रेड 1,श्री विनोद कुमार पंवार अति प्रशानिक अधिकारी ,सुश्री मोनिका कनिष्ट लेखा,श्री रामावतार शर्मा वरिष्ट सहायक,श्री त्रिलोक रायका वरिष्ठ सहायक , श्री भंवर लाल च.श्रे.कर्म. ,मंत्रालियक संवर्ग मे श्री मनोज कुमार पुरोहित और उपनिदेशक कार्यालय से श्री पप्पू सिंह और राजेन्द्र कुमार च.श्रे.क्रम. को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मंच संचालन डॉ जितेंद्र सिंह भाटी ने किया।
राजकीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय प्रभारी डॉ मधुबाला शर्मा, सहायक निदेशक डॉ सुरेश कुमार सैनी,सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामकिशोर शर्मा, कनिष्ट सहायक गिरीश चंद्र गौतम आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अन्त मे उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ रमेश कुमार सोनी द्वारा शुभकामनाएं देते हुये कार्यक्रम समापन किया