बालभक्त आदि गणेश मंदिर में करेंगे गजानंद का अभिषेक
टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर , 17 अगस्त। दाउजी रोड़ स्थित श्रीआदि गणेश मंदिर में आदि गणेश भक्त मंडल के तत्वावधान में गणेश महोत्सव मनाया जायेगा। जिसका आगाज 21 अगस्त से बाल भक्तों द्वारा गजानंद के अभिषेक से होगा। मंडल प्रवक्ता मदन गोपाल व्यास ने बताया कि बाल भक्त बाल भक्तों द्वारा गजानंद का दूध, दही, घी, शहद, चीनी, पंचामृत, केसर से अभिषेक किया जायेगा। 28 अगस्त को भंडारे का आयोजन होगा और देश व राज्य की सुख समृद्धि तथा शांति के लिये 30 व 31 अगस्त को पंचकुण्डीय महायज्ञ पं.राजेन्द्र किराडू के आचार्यत्व में वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक खेमचंद सोनी ने बताया कि गणेश चतुर्थी को प्रात: 4 बजे वक्रतुण्ड का विभिन्न तरल पदार्थों से अभिषेक किया जायेगा । इसके बाद जन्मोत्सव आरती व रात्रि कालीन जागरण किया जायेगा। गणेश चतुर्थी के जन्मोत्सव आरती दोपहर 12 बजे होगी, जिसमें वक्रतुण्ड को 2101 किलो का प्रसाद चढ़ाया जायेगा। सायंकाल जागरण का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें भक्त मंडल के अशोक बांठिया, राजेन्द्र व्यास, मनोज के बिस्सा,कैलाश पारीक,सोमदत पुरोहित,रामसा व्यास सहित स्थानीय कलाकार प्रस्तुति देंगे। इसके पूर्व पांच बुधवारों का गणपति की विशेष पूजाएं की जा रही है। सोनी ने बताया कि आयोजन सफल बनाने के लिये एड अविनाश व्यास की अगुवाई में विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। इनमें लक्ष्मीनारायण रंगा,जितेन्द्र श्रीमाली,पं.सुनील व्यास,विजय श्रीमाली,रवि कल्ला,गोपाल रंगा,किशन व्यास,नीतेश बिन्नाणी,प्रमोद, आदि को शामिल किया गया है।