बीकानेर 17 अगस्त । भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती चित्रा किशोर ने अन्तरराष्ट्रीय पर्वतारोही डाॅ सुषमा मगन बिस्सा को उनके फिट@ फिफ्टी ट्रान्स हिमालयन अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न करने की बधाई दी । विश्व मे 50साल से अधिक आयु की महिलाओ द्वारा किया गया यह अभियान रिकार्ड बनने जा रहा है । इस अवसर पर चित्रा किशोर ने कहा कि डा. बिस्सा से मिलकर बीकानेर आना सफल रहा है और देश के लिए आप व आपकी टीम धन्यवाद के पात्र हैं । इस अवसर पर किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री शैलाराम सहारण, बीकानेर भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, अनिल शुक्ला,अशोक प्रजापति आदि अनेक गणमान्य उपस्थित थे।