कान्हा को खाओसा का 56 भोग
बीकानेर 18 अगस्त । हर वर्ष की भांति इस कृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हा हेतु खाओसा द्वारा छप्पन भोग की विशेष थाली तैयार की गई है। बीकानेर वासियों हेतु 500 एवं 1100 रुपए में यह थाली उपलब्ध रहेगी । खाओसा के निदेशक योगेश रावत ने बताया की जन्माष्टमी के लिए बीकानेर वासियों को स्पेशल धनिया पंजीरी , माखन हांडी , हांडी केक , फलाहारी , सिंघाड़ा राजगिरी एवं कुट्टू आटे के बिस्कुट बनाए गए है ।इसके अलावा शुद्ध देसी घी से निर्मित मिठाइयां ,बंगाली मिठाई , शुद्ध मावे की मिठाई, केक एवं पेस्ट्री तथा कुकीज की पूरी रेंज खाओसा द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है।