बीकानेर, 17अगस्त। बीकानेर शहर में ग्राहकों की ओर अधिकतर सुविधाओं के लिये एसआरसीजी ऑटोमोबाइल एलएलपी के नये शोरूम श्रीराम टीवीएस का शुभारम्भ गजनेर रोड, बीकानेर जिसके उद्धघाटन के विशिष्ट अतिथि के रूप में बीकानेर महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित के साथ श्री डूंगरराम गेदर उपाध्यक्ष शिल्प व माटी कला बोर्ड, राजस्थान सरकार व श्री काशीराम गोदारा जिला संगठन प्रभारी भाजपा बीकानेर व रवि मेघवाल भाजपा नेता व सुनील कुमावत भाजपा नेता जयपुर ने किया।
शोरूम प्रबंधक जगदीश गेदर ने बताया की टीवीएस के नये शोरूम में बीकानेर सम्भाग के पूरे इलाके के ग्राहकों के लिये हर प्रकार की दुपहिया गाड़ी उपलब्ध रहेगी, पहले ही दिन श्रीराम टीवीएस शोरूम में 51 गाड़ियों की बिक्री व बुकिंग की गई व प्रत्येक ग्राहक को गाड़ी की खरीद पर शानदार स्कीम व चांदी का सिक्का भेंट किया गया।
विशिष्ट अतिथि कें रूप में टीवीएस के एरिया सेल्स मैनेजर गौरव मलिक व एरिया सर्विस मैनेजर अमित व्यास ने जानकारी देते हुये बताया कि ग्राहकों हेतु आने वाले त्यौहार के समय आने वालीं गाड़ियों की कमी को देखते हुये एक्स्ट्रा स्टॉक की व्यवस्था भी रखी है, साथ ही ग्राहकों के लिये गाड़ियों की खरीद पर अलग अलग प्रभावी स्कीम भी रखी गई हैं। आसपास के गांवों से आने वाले ग्राहकों हेतु गाड़ी बिक्री व उसकी सर्विसेज की विशेष सुविधा की व्यवस्था रखी गई है।
कुम्हार महासभा जिलाध्यक्ष व श्रीराम टीवएस के संचालक चम्पालाल गेदर ने आये सभी अतिथियों व गाड़ी खरीद के ग्राहकों का साफा पहनाकर स्वागत किया व धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह मे बसंत नवलखा, सतीश गोयल भोमराज गाट ,शंकरलाल सारण ,गुमानसिंह राजपुरोहित , देवीसिंह रावलोत ,दीपाराम गेदर ,मोहनलाल जी कप्तान सरपंच बज्जु , पप्पू लखेसर, सोहन लाल प्रजापत , नारायण कस्स्वा ,रामलाल खुडिया , ,जेठाराम गेदर सरपंच ,रामूजी लखेसर सरपंच, भँवरलाल सोखल सरपंच ,मूलाराम फ़ौजी सरपंच प्रतिनिधि , लालचंद खुडिया सरपंच ,रामेश्वर खटोड, पुरखाराम गेदर ज़िला परिषद सदस्य, श्रवण मंगलाव ज़िला परिषद सदस्य प्रतिनिधि ,अमोलख माहर प स सदस्य , छगन प्रजापत , धर्मवीर गिरी , खियाराम सेन,कैलाश जाजड़ा , धनराज सोलंकी पार्षद , माणक माहर पार्षद ,सुनील गेदर पार्षद ,मानाराम मंगलाव ,बाबूलाल सोखल , मेघराज मंगलाव व सभी समाज के गणमान्य लोग व प्रमुख उद्योगपति उपस्थित रहे।