भगवान धन्वन्तरि जयंती पर पूजा अर्चना, व्यापारिक प्रतिष्ठानों का उद्घाटन सहित विभिन्न मांगलिक कार्य।
शिव कुमार सोनी, अज़ीज़ भुट्टा ……
बाजारों में मिट्टी से दिए से लेकर सोने के आभूषण खरीदारों की भीड़।
बीकानेर, 2 नवम्बर। भगवान धन्वन्तरि की जयंती ’’धन तेरस’ के दिन मंगलवार को रानी बाजार, गंगाशहर के प्राकृतिक चिकित्सालय के भगवान धन्वन्तरि के मंदिरों, आयुर्वेदिक संस्थाओं में आरोग्य के देव की पूजा-अर्चना की गई। धन तेरस को आभूषण, इलैक्ट्रोनिक सामान, बर्तन, मोबाईल, लाईटें, जूते, वस्त्र, मिठाई, खान पान की वस्तुएं, दीए, सजावटी सामग्री, पटाखें सहित विभिन्न उपयोगी वस्तुओं की बिक्री के कारण बाजारों में रौनक रही। दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने प्रतिष्ठानों में रोशनी व फूलों से सजावट की है तथा दुकानों को टेंट तनवाकर आगे बढ़ा लिया है।
भगवान धन्वन्तरि के मंदिरों, मोहता रसायनशाला, आयुर्वेदिक औषधालयों, आयुर्वेदिक दवा वितरण केन्द्र के साथ कई एलोपैथिक चिकित्सालयों में भी भगवान धन्वन्तरि की पूजा व आरती कर सबके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। गंगाशहर के मुख्य बाजार के साथ गाँधी चैक, बीकानेर के महात्मा गांधी मार्ग, कोटगेट, स्टेशन रोड, जोशीवाड़ा से तेलीवाड़ा तक, जस्सूसर गेट से चूंगी चैकी तक, फड़ बाजार, बड़ा बाजार, तोलियासर भैरव गली, नत्थूसर बास, नत्थूसर गेट, शहर के अंदरुनी क्षेत्र में दम्माणी चैक, मोहता चैक के साथ नव विकसित काॅलोनियों में मुरलीधर, मुक्ता प्रसाद,जयनारायण व्यास काॅलोनी सहित विभिन्न स्थानों की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ नजर आई। करोना महामारी के कारण पिछले दो सालों से लोेग दीपोत्सव को अपनी मर्जी के अनुसार नहीं मना पाए थे, वे सभी इस बार दुगने जोश के साथ मना रहे है।
पांच दिवसीय दीपोत्सव शुरू।
धनतेरस मंगलवार से ही पांच दिवसीय दीपोत्सव शुरू हुआ। महा लक्ष्मी की अगुवानी के लिए घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दीओं व रंग बिरंगी रोशनी से सजावट की गई हैै । नगर विकास न्यास व नगर निगम की ओर से शहर के कोटगेट, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, गोगागेट सहित विभिन्न स्थानों पर लाईटें लगवाई गई है। दुकानदारों ने अत्याधुनिक अपने प्रतिष्ठानों को रोशन किया है। बुधवार को रूप् चतुर्दशी व छोटी दीपावली मनाई जाएगी । शहर के अंदरुनी हिस्सों में पुष्करणा समाज की ओर से नारसिंहजी की पूजा की जाएगी ।
गुरुवार को दीपावली का मुख्य पर्व मनाया जाएगा। विभिन्न मुर्हूत में महालक्ष्मी की पूजा की जाएगी। शुक्रवार को गोरधन पूजा की जाएगी व राम-राम का दिन रहेगा । यम द्वितीया शनिवार को मनाई जाएगी। कायस्थ समाज की ओर से चित्रगुप्त वंशीय भवन में भगवान चित्रगुप्त की पूजा, कथा व आरती का आयोजन रखा है।
मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही की रोक
– कोटगेट, महात्मा गांधी मार्ग सहित अनेक स्थानों पर दीपावली की भीड़ को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन ने अनेक मार्गों पर वाहनों की आवाजाही तीन दिन के लिए प्रतिबंधित की है। दुकानदारों व विशेष सेवा के कुछ लोगों के लिए यातायात पुलिस ने पास जारी किए है।
धारा 144 लागू- दीपावली पर्व को देखते हुए कानून एवं व्यवस्था को बनाएं रखने के जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने धारा 144 लगाई है। इस धारा के लागू होने से कोई भी व्यक्ति धारदार हथियार व विस्फोटक सामग्री, बंदूक आदि नहीं ले जा सकेगा। जिला कलक्टर ने विभिन्न क्षेत्रों में शांति एवं व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए एरिया मजिस्ट्रेट पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के अधिकारियों के साथ यातायात व सामान्य पुलिस कर्मियों व आर.ए.सी. के जवानों को तैनात किया है। ग्रीन पटाखें निर्धारित समय पर छोड़ने, सार्वजनिक स्थानों यथा अस्पताल आदि के पास पटाखें नहीं छोड़ने के आदेश जारी किए है।