बीकानेर, 18 अगस्त। राजस्थान वुलन इण्डस्ट्रीज एसोसिएषन में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले श्री जेठमल अरोड़ा का आज आकस्मिक निधन हो गया । उनके निधन का समाचार मिलते ही पूरे राजस्थान वुलन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन में शोक की लहर छा गई।
एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल कल्ला ने श्री जेठमल अरोड़ा के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अरोड़ा के निधन से पूरा एसोसिएशन शोकाकुल है। कल्ला ने कहा कि श्री अरोड़ा का निधन अपूरणीय क्षति है । उन्होने कहा कि राजस्थान वुलन एसोसिएशन को ऊँचाईयों पर ले जाने वाले तथा सबको साथ लेकर चलने वाले हसमुख, मिलनसार श्री जेठमल जी अरोड़ा के निधन से एसोसिएशन ने अपने पुरोधा एवं एसोसिएशन को दिशा देने वाले व्यक्ति को हमेशा के लिए खो दिया है। एसोसिएशन उनके योगदान का कभी नहीं भुला पायेगा। महेश कोठारी ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा उनकी दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने हेतु शोक सभा का आयोजन किया जाएगा।
उन्होने कहा कि इस शोकाकुल स्थिति में भगवान उनके परिवारजनों एवं उनके प्रषंसकों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें एवं उनकी दिवंगत आत्मा का शान्ति प्रदान करें। इस अवसर पर जय सेठिया, संजय राठी एवं मनीष सिपाणी ने भी शोक व्यक्त किया।