बीकानेर 18 अगस्त । अमर लाल मंदिर ट्रस्ट रथ खाना की हीरालाल रिझवानी की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की मीटिंग हुई जिसमें सचिव दौलत प्रेम जानी , सतीश रिझवानी ,दीपक आहूजा,हेमंत मूलचंदानी, ओमप्रकाश गंगवानी की उपस्थिति में 40 दिवस से कठोर व्रत के 24 अगस्त को चालिया महोत्सव के समापन को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।आज से प्रतिदिन 24 अगस्त तक प्रातः 5:00 बजे से 7:00 बजे तक रथ खाना में सतीश रिजवानी के नेतृत्व में प्रभात फेरी का आयोजन होगा । वह रविवार को पवन पुरी ,सुदर्शना नगर वल्लभ गार्डन में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 24 अगस्त को शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक भजन संध्या वह कीर्तन का आयोजन होगा तथा कीर्तन बाद शाम 7:00 बजे से मन्दिर से पब्लिक पार्क तक कलश यात्रा वह सरोवर में विसर्जन कार्यक्रम होगा। अध्यक्ष हीरालाल रिझवानी ने समाज के सभी लोगों को समापन समारोह व प्रभात फेरी में शामिल होने के लिए आमंत्रण में अपील की है।
हीरालाल रिझवानी, अध्य्क्ष ,अमर लालमन्दिर ट्रस्ट, रथखाना,बीकानेर