नायक समाज में खुशी की लहर
बीकानेर 18 अगस्त । आज 18 गुरुवार को समाज कल्याण विभाग मंत्रालय राजस्थान सरकार द्वारा नायक समाज के प्रमुख समाज सुधारक बुद्धिजीवी लोगों को समाज कल्याण विभाग मंत्रालय में भूल सुधार वार्ता के लिए बुलाया गया मंत्रालय से भूल यह हुई कि गत सितंबर 2013 में केंद्र सरकार के C&LM विभाग के द्वारा जारी पत्र संख्या 120 / 26 को self-contained पत्र को गलती से विभागीय आदेश बनाकर sc-st प्रमाण पत्र जारी करने के लिए बनाए गए राजस्थान राज्य सरकार के पोर्टल पर sc-st सूची में जारी नायक जाति की जगह नायका कर दिया गया जिससे नायक जाति के हजारों युवा नौकरी से वंचित रह गए जिससे नायक समाज में सन 2013 से काफी आक्रोश था उस आक्रोश को देखते हुए राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग मंत्रालय ने गत 17 अगस्त 2022 को समाज के नेतृत्व करने वाले प्रमुख समाजसेवियों को स्पेशल फोन करके वार्ता के लिए बुलाया गया जिसमें जयपुर से नायक महासभा से माली राम जी नायक कृष्ण लाल जी नायक जयपुर ओम प्रकाश जी लोहरा नायक बीकानेर शिवरतन जी सूडिया नायक बीकानेर शिवजी नायक गोगा गेट बीकानेर सुशील जी नायक बीकानेर भंवर लाल जी नायक देवली सांवरमल जी नायक पूर्व मैनेजर आदि लोगों को वार्ता के लिए बुलाया गया जो विभाग और समाज के लोगों में वार्ता सार्थक रही विभाग के द्वारा समाज के लोगों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही पोर्टल पर नायक से नायका कि इस भूल को सुधार दिया जाएगा और नायका की जगह पोर्टल पर पुनः नायक कर दिया जाएगा
समाज के लोगों ने कहा है कि जल्द ही इस पर कार्यवाही नहीं हुई तो अगली जनसुनवाई में नायक समाज का एक दल फिर से फरियाद लेकर आएगा