बीकानेर 19 अगस्त । श्री कृष्ण जन्माष्टमी से मौके पर बीकानेर के पास सुजानदेसर रोड पर मीराबाई धोरे पर बालू मिट्टी से बनी हुई विशाल मूर्तियां छोटे-छोटे स्थानीय निवासी बच्चों में बहुत ही आकर्षक मूर्तियां बनाई । मिलन गहलोत ने बताया कि लगभग पिछले 15 दिनों से रात दिन मेहनत करके इन को अंजाम दिया आज जन्माष्टमी के दिन छोटी-छोटी बच्चियों के द्वारा राजस्थानी व राधा कृष्ण के भक्ति गीतों पर नृत्य किया। झांकियों को देखने के लिए दिन में ही बड़ी भीड़ उमड़ी हजारों की संख्या में लोगों ने जन्माष्टमी कार्यक्रम का आनंद लिया और प्रसाद वितरण भी किया गया । युवा कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत के साथ कार्यक्रम समापन होने पर अपनी ड्यूटी निभाई ।