शारीरिक शिक्षकों ने बोड़ा का किया सम्मान ।
बीकानेर, 20 अगस्त। उप-जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) मुख्यालय बीकानेर के पद पर कार्यग्रहण करने पर अनिल बोड़ा का शारीरिक शिक्षकों ने एक सम्मान समारोह समानित किया। समारोह में जिले के शारीरिक शिक्षकों ने साफा, माला, शाल व मेजर ध्यानचंदजी की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया।
समारोह में नरेन्द्र कस्वाँ, राजेन्द्र सिंह राठौड़, बुलाकीदास हर्ष, हर्षवर्द्धन हर्ष, पूनम राम सारण, विजय कुमार ठोलिया, ओमप्रकाश जाखड़, शिवकरन बिश्नोई, संतोष नायक, गोपाल सिंह बीठू, राधा किशन छंगाणी, रणजीत सिहाग, रामरख नाहर, बद्री बिश्नोई, भंवर सिंह, अजय सिंह चारण, सूरजा राम गोदारा, दिलकांत माचरा, विकास माचरा, सहीराम सारण, अमज़द भाटी, विनोद चौधरी, मोंटी सोढ़ा, जावेद खान, हरीश मीणा व डूंगरगढ, कोलायत, बीकानेर, नोखा, खाजूवाला, लूणकरणसर ब्लॉक से शारीरिक शिक्षकों ने सम्मान समारोह में भाग लिया।