युवाओं और किसानों के लिए राजीव गांधी जी प्रेरणास्पद व्यक्ति थे – यशपाल
बीकानेर 20 अगस्त । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री राजीव गांधी जी की 78 वी जयंती पर बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रतिमा स्थल पंच शती सर्किल पर स्मरण सभा और पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया स्मरण सभा की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की राजीव गांधी जी इस भारत देश के युवाओं और किसानों के प्रेरणास्पद रहे है आधुनिक भारत की नींव रखते हुए उन्होंने सबसे अधिक अगर किसी को ताकत दी तो वो भारत का युवा था किसानों को उनकी मेहनत के तौर पर अधिक महत्त्व देना राजीव गांधी जी का महत्वपूर्ण कार्य था उनके निर्देशन और नेतृत्व में भारत एक विशाल शक्तिशाली देश के रूप में विश्व के मानचित्र पर उभरना चालू हो चुका था
प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा राजीव गांधी की दूरदर्शिता का परिणाम है की आज भारत विश्व के सबसे बड़े प्रतिभावान युवाओं का देश है जो की विश्व की सभी बड़ी कंपनियों में अपनी धाक जमा रहे है।
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया की स्मरण सभा को प्रदेश सचिव गजेंद्र सिंह सांखला, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता किशनलाल इनाखिया सांगीलाल वर्मा, शांतिलाल सेठिया, बिसनाराम सियाग,खेल कूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव इकबाल मलवान युवा नेता शिवलाल गोदारा पार्षद अंजना खत्री, पूर्व पार्षद संतोष प्रजापत, गोवर्धन मीना सचिव चंद्रशेखर चावरिया, श्याम कुमार तंवर, अब्दुल रहमान लोदरा, डॉ. मिर्जा हैदर बेग, यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष तोलाराम सियाग, ने संबोधित करते हुए राजीव गांधी जी के सिद्धांतो को आत्मशात करने की बात कही।
इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।