बीकानेर कम्प्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन
बीकानेर 21 अगस्त।
बीकानेर कम्प्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित
बीकानेर। बीकानेर कम्प्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन की जनरल मीटिंग का आयोजन होटल कांटिनेंटल ब्लू में रखा गया।जिसमे सभी सदस्यों की उपस्थिति में एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें निशांत पारीक अध्यक्ष,राकेश स्वामी उपाध्यक्ष,विजय तातेड़ सचिव,राकेश सि ंधी सह सचिव,मधोक मून्दड़ा कोषाध्यक्ष,मोहित कुमार पुगलिया प्रवक्ता,योगेश कुमार झा,विकास पंवार तथा गिरधारी लाल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।

एसोसिएशन की जनरल मीटिंग में एक छत एक मत को मुख्य भूमिका में रख के सब को साथ में रखते हुवे एसोसिएशन के उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी के सहयोग की अपील की।