बीकानेर 22 अगस्त । छ न्याति ब्राह्मण महासंघ बीकानेर द्वारा श्री ब्रह्मानंद भनोत छात्र सदन एवं अतिथि गृह का शिलान्यास कार्यक्रम 25 अगस्त को छ न्याति जमीन पर किया जा रहा है । इसके लिए आज बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान श्री लाल चंद जी आसोपा के द्वारा एक पोस्टर का विमोचन किया गया इस अवसर पर श्री लाल चंद आसोपा ने समाज को शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर छ न्याति ब्राह्मण महासंघ बीकानेर के अध्यक्ष श्री भंवर लाल जी व्यास ने सभी का आभार जताया और आह्वान किया कि 25 तारीख को ज्यादा से ज्यादा संख्या में छ न्याति जमीन पर हो रहे शिलान्यास में ब्राह्मण समाज के लोग पहुचकर अपनी भागीदारी निभाएं । इस अवसर पर श्री कुंदन मल जी बोहरा श्री गजानंद शर्मा श्री पाराशर नारायण शर्मा श्री बनवारी शर्मा श्री सुंदर जी पारीक सांवर जी उपाध्याय गिरधर जी व्यास लोकेश जी चतुर्वेदी जय दयाल पंचारिया जी जितेंद्र पंचारिया जी भी मौजूद रहे।