माध्यमिक शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक संवर्ग केडर रिव्यू कर पदों का आवंटन आदेश वित्त नियंत्रक माध्यमिक शिक्षा द्वारा जारी
बीकानेर 22 अगस्त। शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक संवर्ग केडर रिव्यू पद आवंटन कर आदेश जारी कर दिए गए हैं।
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर द्वारा लगातार पदों को जारी करवाने का प्रयास सफल हुआ।
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के संस्थापक मदनमोहन व्यास ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं शिक्षा मंत्री महोदय के निर्णयानुसार प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक महोदय श्री गौरव अग्रवाल के निर्देशन में शिक्षा निदेशालय के वित्त नियंत्रक श्री बी एल सर्वा , मुख्य लेखाधिकारी श्री मनोज तंवर, उपनिदेशक प्रशासन श्री दयाशंकर अरडावतिया एवं लेखाधिकारी श्री नूतन हर्ष सहित सम्बंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों का सहयोग रहा अतः उन्हें धन्यवाद।
व्यास ने यह भी बताया कि प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा में आदेश जारी होने पर पदों की स्थिति निम्नानुसार हो गई है
संस्थापन अधिकारी 243
प्रशासनिक अधिकारी 729
अतिरिक्त प्रशासनिक 1946
अधिकारी
सहायक प्रशासनिक 4135
अधिकारी
वरिष्ठ सहायक 5838
कनिष्ठ सहायक 11435
व्यास ने बताया कि शिक्षा निदेशालय सहित अधिनस्थ कार्यालयों, संस्थानों के साथ-साथ सभी बीईईओ एवंकुछ युसीईईओ,पीईईओ में भी मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों के पद दिये गये है , इससे विभाग प्रशासनिक दृष्टि से सुदृढ़ होगा।
व्यास ने निदेशालय के साथी श्री अनिल पुरोहित,रिपुसूदन एवं राजेश आसोपा को भी धन्यवाद दिया।
प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास ने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री श्री बीडी कल्ला तथा शिक्षा निदेशक श्री गौरव अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।
प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य ने बताया है कि संघ मंत्रालयिक संवर्ग की डीपीसी 31/8/2022 तक पूरे राज्य में सम्पन्न पदोन्नति आदेश जारी करने की मांग शिक्षा निदेशक से की गई है।
कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि पदों के आवंटन कार्य सफलता में संध के संस्थापक मदनमोहन व्यास के प्रयास, सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा।
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के पदाधिकारियों गिरीराज हर्ष प्रदेश महामंत्री, विष्णु दत्त पुरोहित, अनूप नालावत, पीराराम शर्मा, ओमप्रकाश विश्नोई, नवरतन जोशी, राजेश पारीक , मनीष शर्मा , सभी संभागाध्यक्षों, जिलाध्यक्षों ब्लाक अध्यक्षों ने प्रसन्नता जताते हुए धन्यवाद दिया है।