बीकानेर 22 अगस्त । बीकानेर जिला उद्योग संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी का स्वागत किया । बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो विभाग द्वारा किये गए जनसंवाद कार्यक्रम से उद्यमियों, व्यापारियों एवं आमजन में जागरूकता पैदा होगी और जिले का हर नागरिक अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े होने की क्षमता विकसित कर पायेगा । एसीबी विभाग को इस तरह के संवाद हर साल में एक से दो बार आयोजित किये जाने चाहिए और संवाद कार्यक्रमों में आए भ्रष्टाचार के मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही कर पीड़ितों को न्याय दिलाना चाहिए विभाग की इस तरह की कार्यप्रणाली से भ्रष्टाचारियों में भय व आमजन में विभाग के प्रति विश्वास बढ़ेगा । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर रेंज देवेंद्र विश्नोई, वीरेंद्र किराड़ू, महावीर रांका, विजय नौलखा, विनोद गोयल, नरेश मित्तल, रमेश अग्रवाल, सुशील बंसल, सतीश गोयल, सुभाष मित्तल, श्रीलाल व्यास, विकास पारख एवं अभिमन्यु जाजड़ा उपस्थित हुए ।