बीकानेर 22 अगस्त । आकांक्षा माथुर को राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय,कोटा द्वारा पीएच. डी. की उपाधि से नवाजा गया है।आकांक्षा ने अपना शोध प्रबंध “अर्ली डिटेक्शन ऑफ अन ट्रू इंफॉर्मेशन इन सोशल नेटवर्क” विषय पर आर.टी. यू. कोटा के कम्प्यूटर साइंस एन्ड इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सी. पी. गुप्ता के निर्देशन में नियमित शोधार्थी के रूप में लिखा।
आकांक्षा की इस उपलब्धि पर उनके पिता डॉ.ए. के. माथुर,माता श्रीमती हेमलता माथुर, भ्राता डॉक्टर अंकित माथुर और भाभी डॉ. दीप्ति एवं पति श्री वरुण माथुर सहित सभी परिवार जनों एवं अभिभावकों ने बधाई दी।
उच्च शिक्षा विचार मंच के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अजय जोशी ने आशा व्यक्त की कि यह शोध कार्य सोशल नेटवर्किंग के क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा।मंच के सचिव प्रोफेसर डॉ. नरसिंह बिनान्नी ने कहा कि यह शोध भावी शोध कार्यों के लिए संदर्भ का कार्य करेगा।मंच की संरक्षक डॉ. शुक्लाबाला पुरोहित ने इस ज्वलन्त विषय पर और अधिक शोध कार्य किये जाने पर बल दिया।