बीकानेर 22 अगस्त । मोहल्ला चुनगरान के तत्वाधान मे खेले गए CPL-2022 के क्रिकेट के महा मुकाबले मे आज खेले गए फाइनल मैच मे मुशरफ किंग्स राइडर्स ने ख़िताब अपने नाम किया ।
आयोजनकर्ता तालिब हुसैन और फरहान ने बताया कि इस मुकाबले मे कप्तान मुशरफ ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित हुआ। बल्लेबाजी करने उतरी सलीम इलेवन ने निर्धारित 16 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाये और 87 लक्ष्य दिया जिसे मुशरफ किंग्स राइडर्स ने 2 विकेट गंवा कर 13 ओवर मे लक्ष्य प्राप्त कर लिया। फाइनल मे मैन ऑफ द मैच राज खान रहे उन्होंने 51 रन की शानदार पारी खेली और नाबाद रहे।
मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरुस्कार रमजान खान को एकेएम कलर हब की तरफ से विशेष पुरस्कार दिया गया, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाये और सर्वाधिक सिक्स लगाने मे कामयाब रहे। पेंटर विकास समिति की तरफ से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को टी शर्ट दी गई जिसमें खिलाड़ी का नाम लिखा हुआ था इसके अलावा विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह दिए गए । इस दौरान सीनियर क्रिकेटर अफरोज खान को विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश कांग्रेस महासचिव जिआउर रहमान आरिफ, डॉ जेनुल आबेदिन, कलर वर्ल्ड के हाफ़िज़ मासूम हुसैन, अज़ीज़ भुट्टा, अफ़रोज़ खान तथा पेंटर विकास समिति के हाजी सिराजूदीन कादरी, अली असगर, अकबर अली, समरोज़ खान, जमील अहमद, तस्लीम अहमद आदि खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया । मंच संचालन एम. रफ़ीक़ कादरी द्वारा किया गया |
इस आयोजन से जुड़ी सभी जानकारी आयोजनकर्ताओं ने इस आयोजन से जुड़े लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।