बीकानेर, 22 अगस्त। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला कार्यकारिणी की बैठक आज संगठन के कार्यालय में हुई ।बैठक में सर्वप्रथम जिले में चल रहे सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई एवं कुछ उप शाखाओं में सदस्यता अभियान धीमी गति से चल रहा है संबंधित ब्लॉक् अध्यक्ष को कहा गया की वह अपनी उपशाखा में सदस्यता अभियान 31 अगस्त तक पूर्ण कर ले ।जिले का सदस्यता अभियान लगभग गत वर्ष से अच्छा चल रहा है ।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री बन्ना राम चौधरी भी आज बीकानेर आए हुए थे उन्होंने भी जिला कार्यकारिणी की मीटिंग में अपने विचार रखें की जिले में संघठन कि गतिविधिया पर कहा कि शिक्षक संघ प्रगतिशील हमेशा से शिक्षक/कर्मचारी/छात्र हित मे प्रदेश स्तर पर अच्छा काम कर रहा है संगठन की अपनी गरिमा है। संगठन के सलाहकार मंडल के अध्यक्ष श्री सुभाष आचार्य ने कहा कि संगठन अपनी गतिविधियां निरंतर रूप से चला रहा है और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु भी प्रयास रत है ।संगठन के प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संगठन का सदस्यता अभियान इस वर्ष काफी अच्छा चल रहा है इस बार प्रदेश स्तर से 1500 सदस्यों का टारगेट मिला है जिसे सभी उप शाखाएं एवं जिला मिलकर 31 अगस्त तक पूर्ण कर लेगा। संगठन के जिलाध्यक्ष आनन्द पारीक ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन अपने 21 सूत्री मांग पत्र पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम भी कर रहा है जो भी लगभग अभी तक सफल रहे हैं। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष बन्ना राम चौधरी, सुभास आचार्य,यतीश वर्मा,आनंद पारीक,गुरुप्रसाद भार्गव,गोविंद भार्गव,गोपाल पारीक,सुंदर बारूपाल,अशोक बारूपाल, मोहम्मद कामिल,अनिल वर्मा आदि उपस्थित रहे।