बीकानेर, 23 अगस्त। युवा कांग्रेस नेता ऋषि कुमार व्यास के नेतृत्व में कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से सर्किट हाउस में मुलाकात की और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव राजकुमार किराडू को शहर जिला अध्यक्ष बनाने तथा बीकानेर पूर्व एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का एक-एक ब्लाॅक अध्यक्ष बनाने का आग्रह किया।
उन्होंने बताया कि कांगे्रस के सदस्यता अभियान में उनके द्वारा सर्वाधिक ग्यारह हजार सदस्य बनाए गए। ऐसे में किराडू को पार्टी के नेतृत्व का मौका दिया जाए। इस दौरान देवानंद चांवरिया, बृजेन्द्र घारू, कुशाल धारू, टीक चंद चांवरिया, समीर चांवरिया, अक्षय सर्वटे, भोजराज चांगरा, पं. रविन्द्र बाल्मिकी, रोहित पंडित, रजत सारवन, मिथुन बारासा, किशन कुमार किराडू, विजय कुमार किराडू, मास्टर रफीक, जाकिर, राजू, इमरान, बीएल कंडारे, रवि कलवाणी, मुकेश रामावत, सरजीत शोध, राहुल पंडित, नवीन बिश्नोई, अजीत पाल, पूनम चंद, निशांत, नरसिंह आदि मौजूद रहे।