बीकानेर 25 अगस्त । कार्यक्रम में ना भूलूंगा …. रफी कला केंद्र की ओर से पार्श्व गायक स्वर्गीय मुकेश जी की 46 वी पुण्यतिथि पर 27 अगस्त की शाम को 6:30 बजे महाराजा गंगा सिंह नरेंद्र ऑडिटोरियम में लाल जी की होटल के सामने फिल्मी गीतों का कार्यक्रम मैं ना भूलूंगा आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम संयोजक शेख सलीम के अनुसार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व यूआईटी चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद होंगे और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के नेता अनवर अजमेरी समाजसेवी एवं संगीत कला प्रेमी करेंगे और इस कार्यक्रम में विशेष मेहमान डॉ राकेश रावत आंख कान नाक गले के विशेषज्ञ और डॉ देवदत्त दुबे ज्योतिषाचार्य और और नेम चंद गहलोत फन वर्ल्ड के मालिक जनाब साबिर पावड संगीत कला प्रेमी अहमद हारून कादरी फॉरेस्ट ऑफिसर और श्रीमती मंजू गोस्वामी कांग्रेस की नेता और संगीत कला प्रेमी और गीतकार कासिम बीकानेरी संगीत कला प्रेमी विशेष मेहमान होंगे। इस कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार शेख मोहम्मद सलीम , अनवर अजमेरी, सैयद हसन अली, सिंगर मुनव्वर रफी , अहमद हारून कादरी , शेलेन्द्र चौहान जवाहर जोशी , अरुण जोशी , एम एस गोरी , नवल गोयल , निहारिका गर्ग , हेमलता तिवारी, गोपीका सोनी, सिराजुद्दीन खोखर आदि गायक कलाकार मुकेश जी की पुण्यतिथि पर मुकेश जी के गाए हुए गीतों को अपनी आवाज में गाकर इस कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देंगे इस कार्यक्रम का मंच संचालन शेख सलीम और गीतकार कासिम बीकानेरी करेंगे ।