बीकानेर 25 अगस्त । पंजाबी गायक कलाकार फाजिलपुरिया, अफसाना खान और साज़ आज बीकानेर में लाइव कार्यक्रम करेंगे। अफसाना खान ने सिद्धू मुसेवाला के साथ कई गाने गाए हैं।
डूंगर महाविद्यालय में INSO पार्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुनील कुमार जाट के समर्थन में पंजाबी कलाकार आज शाम 8 बजे कोलोनल्स अवालोन फलौरिष इंटरनेशनल स्कूल के पास कैमल फार्म के पास ,बीकानेर में उपस्थित रहेंगे और उनके साथ JJP के राष्ट्रीय महासचिव और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला के छोटे भाई दिग्विजय सिंह चौटाला भी मौजूद रहेंगे।
अजय सांखला ने बताया कि आज होने वाले कार्यक्रम को सभी के लिए नि:शुल्क रखा गया है।