बीकानेर 27 अगस्त । ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आज कोलायत में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो की बैठक लेकर 04 सितंबर को दिल्ली में होने वाली महंगाई पर हल्ला बोल रैली को लेकर अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी।
बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर 04 सितंबर 2022 को दिल्ली में प्रस्तावित महंगाई पर हल्ला बोल रैली को लेकर आज श्रीकोलायत में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्रीकोलायत व बज्जू के तत्वाधान में आयोजित बैठक में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शिरकत की। बैठक में मंत्री भाटी ने विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यक्रताओं से 04 सितंबर को अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी।
बैठक में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हुकमाराम बिश्नोई, ब्लॉक अध्यक्ष कोलायत रूपाराम मेघवाल, उप प्रधान रेवंत राम जी, जिला परिषद सदस्य मोहनदान चारण, मदनलाल मेघवाल सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।