अर्पण सेवा समिति व डॉक्टर लाजपतराय मेहरा न्यूरोपैथी संस्थान द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर
बीकानेर 28 अगस्त । श्री लालेश्वर महादेव मंदिर परिसर में रविवार सुबह 8:00 से 12:00 तक अर्पण सेवा समिति और डॉक्टर लाजपतराय मेहरा न्यूरोपैथी केंद्र द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 50 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए इस शिविर में नकुल सिंह राठौड़ ने न्यूरोपैथी से रोगियों का उपचार किया। अर्पण सेवा समिति के सचिव स्वप्निल तिवाडी ने बताया कि इस शिविर में आनंद व चंचल सैन ने बीपी व शुगर की निशुल्क जांच की। इस शिविर में डॉ कप्तान चंद, किरण, दमयंती, सुरेश गिरी पवन और गोपाल का सहयोग रहा इस शिविर में बिना दवा के जोड़ों के दर्द, घुटनों के दर्द, कमर दर्द, लकवा व अन्य रोगों का इलाज किया गया स्वामी विमरशानंद जी ने सभी को अपना आशीर्वाद दिया स्वामी जी ने न्यूरोपैथी का भविष्य में रोगों के उपचार में महत्व बताया।