Home बीकानेर | Bikaner कोडमदेसर नाट्य कला संस्थान बीकानेर के कार्यालय का उद्धघाटन व सम्मान समारोह...
बीकानेर, 29 अगस्त। कोडमदेसर नाट्य कला संस्थान बीकानेर के कार्यालय का उद्धघाटन मंगलवार को शहरी परकोटे के नत्थूसर गेट मे शिक्षा मंत्री डां बुलाकी दास कल्ला द्वारा किया जावेगा। कार्यक्रम में राजस्थानी भाषा साहित्य अकादमी के वर्तमान अध्यक्ष एवं साहित्यकार श्री शिवराज छंगाणी का स्वागत भी किया जावेगा! कार्यक्रम में रोटरी कल्ब गवर्नर राजेश चूरा, गायत्री उपासक जुगलकिशोर औझा पुजारी बाबा, बेसिक स्कूल के सचिव नारायण व्यास, चांद रतन छंगाणी पहलवान जी, रामकुमार जोशी, किशन रंगा, मनोज रंगा, भंवरलाल जोशी, राजकुमार जोशी सहित अनेक समाज के लोग शामिल होगे।