बीकानेर, 30 अगस्त। नशे के अवैध और काले कारोबार के खिलाफ मुहिम चला रहे बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर घड़साना मंडी के एडवोकेट विजय सिंह झोरड़ की आत्महत्या के मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एडवोकेट विजय सिंह की आत्महत्या को लेकर प्रदेश भर के अधिवक्ता आक्रोशित है। जहां इस प्रकरण को लेकर आज अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार किया। वहीं पार्षद एडवोकेट मनोज विश्नोई एक दिन के लिए एसपी ऑफिस के सामने धरने पर बैठेंगे। इतना नहीं अगर उस अधिवक्ता के मामले में परिजनों को न्याय नहीं मिलता तो बीकानेर बंद जैसा कदम भी उठाया जा सकता है। बीकानेर के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। बीकानेर बार एसोसिएशन के बैनर तले इस आशय का ज्ञापन संभागीय आयुक्त को अधिवक्ताओं ने सौंपा है। जिसमें बताया कि पुलिस की प्रताडऩा से प्रताडि़त हुए अधिवक्ता विजय सिंह ने कल आत्महत्या कर ली थी। इन्होंने ज्ञापन में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।