बीकानेर, 01 सितम्बर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने गुरुवार को स्वामी केशवानद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में 4 से 26 सितम्बर तक अग्निपथ योजना के तहत होने वाली सेना भर्ती रैली की तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि रैली से संबंधित सभी तैयारियों को शुक्रवार तक अंतिम रूप दे दिया जाए। इससे जुड़े सभी विभाग, भर्ती कार्यालय के निदेशक से समन्वय रखते हुए कार्य करें। उन्होंने रैली स्थल पर सुरक्षा, साफ-सफाई, प्रवेश एवं निकास, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, धर्मशाला, रेल बसेरा, भोजन, मेडिकल टीम सहित सभी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें, यह सुनिश्चित किया जाए।
पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने कहा कि सेना भर्ती रैली में दौरान वाहनों के ठहराव तथा यातायात से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। सुरक्षा मानकों का शत-प्रतिशत ध्यान रखा जाए। प्रतिभागियों सहित व्यवस्थाओं से जुडे प्रतिनिधियों के प्रवेश और निकासी की प्रभावी मॉनिटरिंग हो उन्होंने सुरक्षा के हिसाब से अब तक की गई तैयारियों को जाना।
भर्ती कार्यालय झुंझुनूं के निदेशक अमित शर्मा ने बताया कि रैली में बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं के युवा भागीदारी निभाएंगे। दौड़ के लिए प्रवेश द्वारा रात्रि 1 बजे खुलेगा तथा प्रातः 6 बजे बंद कर दिया जाएगा। दौड़ प्रतिदिन देर रात 2 बजे शुरू होगी।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, वृत्ताधिकारी पुलिस पवन कुमार, यातायात प्रभारी प्रदीप चारण आदि मौजूद रहे।