बीकानेर, 01 सितंबर । राजस्थान उर्दु बचाओं आन्दोलन के मुख्य संयोजक शमशेर भालू खां ने आज राजस्थान उर्दु बचाओं संषर्घ समिति की पूर्नगठन की सूची जारी की। शमशेर भालू ने बताया कि वर्ष 2019 से चूरू से शुरू किया गया राजस्थान उर्दू बचाओं आन्दोलन को राज्य स्तर पर समिति गठीत कर आमजन के सहयोग से और अधिक मुखरित किया जायेगा। इस हेतु नवगठीत कार्यकारिणी में बीकानेर के अता हुसेन कादरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है तथा इस सूची मे प्रदेश संयोजक मुशा खान, सीमा भाटी, प्रदेश संरक्षक रमजान खानं, प्रदेश उपाध्यक्ष मंशुर अली खान, प्रदेश मिडिया प्रभारी अकरम अली सुलेमानी, प्रदेश कानुनी सलहाकार परिषद मे एडवोकेट हैदार मोलानी, एडवोकेट सकीना खान बीकानेर को शमशेर खा भालू द्वारा मनोनीत किये गये।बीकानेर के इन सभी प्रदेश पदाधिकारीयों को बीकानेर उर्दु जवान के मौजिज हजरात ने इन्हे मुबारकबाद दी व इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।